चाचा
बहन
कोयल
भैंसा
उपर्युक्त विकल्प में से हिन्दी भाषा में कोयल का लिंग परिवर्तन प्रचलित नहीं है। कोयल शब्द सदैव स्त्रीलिंग में होता है, किन्तु लिंग परिवर्तित करते समय आगे नर या मादा जोड़ दिया जाता है, जैसे - नर कौआ-मादा कौआ, नर कोयल-मादा कोयल। शेष विकल्प में लिंग परिवर्तन होता है, जैसे - चाचा-चाची, बहन-भाई, भैंसा-भैंस।
Post your Comments