शरीर के अंग के आधार पर दिए गए पुल्लिंग और स्त्रीलिंग शब्दों का सही जोड़ा कौन-सा है -

  • 1

    उँगली-एड़ी (स्त्रीलिंग)

  • 2

    हाथ-पैर (पुल्लिंग)

  • 3

    कलाई-तलवा (पुल्लिंग)

  • 4

    बाँह-जाँघ (स्त्रीलिंग)

Answer:- 3
Explanation:-

दिये गये विकल्पों में शरीर के अंग के आधार पर पुल्लिंग तथा स्त्रीलिंग का सही जोड़ा ‘कलाई-तलवा’ है। इसमें पुल्लिंग होते हैं, किंतु कुछ अंग सदैव स्त्रीलिंग रुप में प्रयुक्त होते हैं, जैसे - कोहनी, कलाई, नाक, आँख, जीभ, ठोड़ी, खाल, बाँह, नस, हड्डी, इन्द्रिय, उँगली, एड़ी, जाँघ आदि।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book