वाक्य में जिस शब्द से क्रिया के संबंध का बोध होता है, उसे क्या कहते हैं -

  • 1

    संबंध कारक

  • 2

    अपादान कारक

  • 3

    करण कारक

  • 4

    संप्रदान कारक

Answer:- 3
Explanation:-

वाक्य में जिस शब्द से क्रिया के संबंध का बोध होता है, उसे करण कारक कहते हैं। इनका कारक चिन्ह - से, के द्वारा है, जैसे - बच्चे गेद से खेल रहे हैं। संबंध कारक - संज्ञा या सर्वनाम के जिस रुप से किसी अन्य शब्द के साथ संबंध या लगाव प्रतीत हो, उसे संबंध कारक कहते हैं, जैसे - विजय, राधा का भाई है। अपादान कारक - संज्ञा के जिस रुप से किसी वस्तु के अलग होने का भाव प्रकट होता है, इसका कारक चिह्न - से (अलगाव) है। संप्रदान कारक - जिसके लिए कुछ किया जाय या जिसे कुछ प्रदान किया जाय इनका कारक चिन्ह - को, के लिए है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book