तू आता तो मैं जाता।
मोहन आया, सीता गयी
वह आया था।
मैंने आम खाया है।
‘मैंने आम खाया है’ वाक्य आसन्न भूतकाल में है। इस काल में क्रिया के व्यापार की समाप्ति की निकटता स्पष्ट होती है। अन्य विकल्पों में ‘मोहन आया, सीता गयी’, सामान्य भूतकाल, ‘वह आया था’ विकल्पों में ‘मोहन आया, सीता गयी’, सामान्य भूतकाल, ‘वह आया था’ पूर्ण भूतकाल तथा ‘तू आता तो मैं जाता’ हेतुहेतुमद् भूतकाल के वाक्य हैं।
Post your Comments