अञ्जीदीव में
कन्नानोर में
कोचीन में
गोवा में
1498 ई. में वास्कोडिगामा कालीकट में उतरा तो वहां बसे हुए रवि व्यापारियों की बस्ती में उसके प्रति वैमनस्य का रवैया अपनाया किंतु जमोरिन ने पुर्तगालियों का स्वागत किया और उन्हें काली मिर्च और जड़ी-बूटी इत्यादि ले जाने की आज्ञा दी। पुर्तगाल में वास्कोडिगामा द्वारा लाया गया माल सारे अभियान के व्यय से 60 गुना अधिक व्यय पर बिकता था। भारत में प्रथम पुर्तगाली फैक्ट्री की स्थापना 1503 में कोचिग में हुआ।
Post your Comments