डचों से
फ्रांसिसियों से
डेनिसों से
पुर्तगालियों से
आखिर अंग्रेज किसी बाहरी तौर पर बाम्बे पर कब्जा नही कर पाये लेकिन उन्हें बॉम्बे पर अंग्रेजों की नजरें बहुत पहले से थी लेकिन वो किसी हाल में उसे नही पाए। 1652 में सूरत काउंसिल ऑफ ब्रिटिश अम्पायर ने अंग्रेजों से कहा कि वो बॉम्बे को पुर्तगाल से खरीद ले, बहुत कुछ हुआ उस दौड़ में, लेकिन महज 9 सालों के अंदर ब्रिटेन के चार्ल्स-II की शादी पुर्तगाल के राजा की बेटी कैथरीन से हो गई। 11 मई 1661 को बॉम्बे के 7 द्वीप ब्रिटेन को दहेज में दे दिए गए।
Post your Comments