बक्सर की लड़ाई
प्लासी का युद्ध
मैसूर की तीसरी लड़ाई
1857 का स्वतंत्रता संग्राम
प्लासी का युद्ध 23 जून 1757 ई. को लड़ा गया था। अंग्रेज और बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला की सेनाओं 23 जून 1757 को मुर्शिदाबाद के दक्षिण में भागीरथी नदी के किनारे प्लासी नामक गांव में आमने-सामने आ गई। यद्यपि प्लासी का युद्ध एक छोटी सी सैनिक झड़प थी, लेकिन इससे भारतीयों की चारित्रिक दुर्बलता उभरकर सामने आ गई। भारतीय इतिहास में इस युद्ध का महत्व इसके पश्चात होने वाली घटनाओं के कारण है निसंदेह भारत में प्लासी के युद्ध के बाद दासता के उस काल की शुरुआत हुई जिसमें इसका आर्थिक एवं नैतिक शोषण अधिक हुआ।
Post your Comments