ब्रिटिश इंडिया सोसाइटी
बंगाल ब्रिटिश इंडिया सोसायटी
सेटलर्स एसोसिएशन
जमींदारी एसोसिएशन
भारतीय जमींदारी प्रथा मध्यकालीन तथा औपनिवेशिक कालीन भारत में प्रचलित थी। भारत के प्रचीन विचारधारा के अनुसार भूमि सार्वजनिक संपत्ति नहीं हो सकती थी। भूमि भी वायु, जल एवं प्रकाश की तरह प्रकृतिदत्त उपहार मानी जाती थी। मद्रास में जमींदारी प्रथा का उदय अंग्रेज शासकों की नीलाम नीति द्वारा हुआ। प्रारंभ में अवध में बंदोबस्त कृषक से ही किया गया था, परंतु तदनुसार राजनीतिक कारणों से यह बंदोबस्त जमींदारों से किया गया।
Post your Comments