असैनिक सेवक
विज्ञानी
सामाजिक कार्यकर्ता
मिलिट्री कमांडर
ब्रिटिश असैनिक सेवक एलन अक्टोवियन ह्यूम ने 1884 में भारतीय राष्ट्रीय संघ की स्थापना की थी जिसका प्रथम अधिवेशन 28 दिसम्बर, 1885 को बम्बई स्थित गोकुलदास तेजपाल संस्कृत विद्यालय में आयोजित किया गया था। इसी सम्मेलन में दादाभाई नौरोजी के सुझाव पर भारतीय राष्ट्रीय संघ का नाम बदल कर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस रख दिया गया। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम महासचिव स्वयं एलन अक्टोवियन ह्यूम को बनाया तथा प्रथम अध्यक्ष व्योमेश चंद्र बनर्जी को बनाया गया। इस सम्मेलन में कुल 72 प्रतिनिधि थे।
Post your Comments