तिलक
जवाहरलाल नेहरु
भगत सिंह
महात्मा गांधी
7 अगस्त 1942 ई. को बम्बई के ग्वालियर टैंक में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ। इसकी अध्यक्षता अबुल कलाम आजाद ने की। नेहरू ने "भारत छोड़ो प्रस्ताव" पेश किया। जिसको थोड़े बहुत संशोधनों के बाद 8 अगस्त 1942 ई. को स्वीकार कर लिया गया। कांग्रेस के इस ऐतिहासिक सम्मेलन में गाँधी जी ने लगभग 70 मिनट तक भाषण किया। उन्होंने कहा कि मैं आप को एक मंत्र देता हूँ "करो या मरो" जिसका अर्थ था भारत की जनता देश की आजादी के लिए हर ढंग का प्रयत्न करे।
Post your Comments