कथन- सरकारों की कार्यवाई से या सरकार के क्रांतिकारी परिवर्तन से सभी मौजूदा असमानताएं, अगर पूरी तरह से मिटी नहीं भी, तो कम हो सकती हैं -
धारणाएं:  I. असमानता एक मानव निर्मित दृष्टिकोण है।
  II. किसी भी व्यक्ति के पास जो कुछ भी है वह उसका स्वेच्छा से भाग नहीं होगा।

  • 1

    यदि केवल I पूर्वधारणा अन्तर्निहित है ।

  • 2

    यदि केवल II पूर्वधारणा अन्तर्निहित है ।

  • 3

     यदि I और II दोनों अन्तर्निहित  है ।

  • 4

    यदि न तो I और न ही II अन्तर्निहित है ।

Answer:- 1

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book