फिराजशाह तुगलक
इल्तुतमिश
कुतुबुद्दीन ऐबक
ग्यासुद्दीन तुगलक
कुतुबमीनार का निर्माण दिल्ली सल्तनत के संस्थापक कुतुब अल-दीन ऐबक के द्वारा 1199 ई. में किया गया था। मीनार का निर्माण दिल्ली शहर के लाल कोट लालगढ़ के खंडहर पर बनवाया गया था। ऐबक के उत्तराधिकारी इल्तुतमिश ने कुतुबमीनार के टावर को पूरा करने के लिए 3 और मंजिलें जोड़कर इसका निर्माण पूरा किया था। प्रश्न के अनुसार गयासुद्दीन तुगलक इसमें अपना सहयोग नहीं दिया था।
Post your Comments