उनके एक महत्वाकांक्षी कुलीन व्यक्ति ने कपट से छुरा मारकर उनकी हत्या कर दी
पंजाब पर अधिकार जमाने के लिए गजनी के शासक ताजुद्दीन यल्दौज के साथ हुए युद्ध में उनकी मृत्यु हुई
बुंदेलखण्ड के किले कालिंजर को घेरा डालते समय उन्हें चोटें लगीं जिसके कारण बाद में उनकी मृत्यु हो गई
चौगान की क्रीड़ा के दौरान अश्व से गिरने के पश्चात उनकी मृत्यु हो गई
मईजुद्दीन-मोहम्मद गौरी के गुलामों में सबसे योग्य और विश्वसनीय कुतुबुद्दीन ऐबक था। ऐबक तुर्क जनजाति का था। ऐबक का अर्थ चंद्रमा का देवता होता है। इसकी मृत्यु लाहौर के चौगान (पोलो) खेलते हुए घोड़े से गिरकर हुई थी। ऐबक मकबरा लाहौर में है।
Post your Comments