निपात
विशेषण
सर्वनाम
संज्ञा
मैं आज तक परीक्षा में सफल ही हुई हूँ। रेखांकित शब्द 'तक' 'निपात' है। निपात शब्द के अनेक अर्थ होते हैं तथा इनका लिंग, वचन नहीं होता है। निपात को सामान्य रूप से अव्यय मानते हैं किन्तु ये शुद्ध अव्यय नहीं होते हैं। निपात के मुख्य नौ भेद होते हैं 1. सकारात्मक निपात - हाँ, जी........... आदि। 2. नकारात्मक निपात - नहीं, जी नहीं, ....... आदि। 3. निषेधात्मक निपात - मत, खबरदार........... आदि। 4. प्रश्न बोधक निपात - क्या........ आदि। 5. विस्मयाधिबोधक निपात - काश!, काश कि!, ....... आदि। 6. बलदायक निपात - तक, पर, सिर्फ, ही केवल......... आदि। 7. तुलनाबोधक निपात - सा, ......... आदि। 8. अवधारणा बोधक निपात - ठीक, करीब, लगभग........... आदि। 9. आदरबोधक निपात - जी, ................ आदि।
Post your Comments