पी. मित्रा
सुर्यसेन गांगुली
वी.डी. सावरकर
नरेंद्र गोसाई
सतीश चंद्र बसु ने 24 मार्च, 1902 को अनुशीलन समिति की स्थापना की थी। बंगाल में 20वीं शताब्दी के आरम्भ में ही क्रांतिकारियों ने संगठित होकर कार्य करना आरम्भ कर दिया था। सन् 1902 में कोलकाता में अनुशीलन समिति के अन्तर्गत तीन समितियां कार्य कर रहीं थी। इस अनुशीलन समिति की स्थापना कोलकाता के बैरिस्टर प्रथम मित्र ने की थी। इन तीन समितियों में से पहली समिति प्रथम मित्र की थी, दूसरी समिति का नेतृत्व सरला देवी नामक एक बंगाली महिला के हाथों में था तथा तीसरी के नेता अरविंद घोष थे।
Post your Comments