तिलक एवं एनी बेसेंट के
तिलक एवं अरबिंद घोष के
तिलक एवं लाला लाजपत राय के
तिलक एवं बिपिन चंद्रपाल के
जब इंग्लैण्ड प्रथम विश्व युद्ध में व्यस्त था उसी समय भारतीय नेता बाल गंगाधर तिलक और श्रीमती ऐनी बेसेंट ने आयरलैण्ड की तर्ज पर देश में राष्ट्रीय आंदोलन को नया जीवन प्रदान करने, होमरूल आंदोलन चलाने का निर्णय लिया। अतः 23 अप्रैल 1916 ई. को तिलक ने पूना में “होमरूल लीग” की स्थापना की और उसके पाँच महीने बाद सितम्बर 1916 ई. में ऐनी बेसेंट ने मद्रास में “अखिल भारतीय होमरूल लीग” की स्थापना की।
Post your Comments