लॉर्ड हार्डिंग
जनरल डायर
सर माइकल ओ डायर
लॉर्ड विलिंगडन
हण्टर कमेटी ने मार्च 1920 ई. में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके पहले ही सरकार ने दोषी लोगों को बचाने के लिए ‘इण्डेम्निटी बिल’ पास कर लिया था। कमेटी ने सम्पूर्ण प्रकरण पर लिपा-पोती करने का प्रयास किया। पंजाब का गवर्नर को निर्दोष घोषित किया गया। डायर को उसके अपराध के लिए नौकरी से हटाने का दण्ड दिया गया। पंजाब के लेप्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ. डायर की हत्या ऊधम सिहं ने मार्च 1940 ई. में लंदन में कर दी। इन्हें गिरफ्तार कर मृत्युदण्ड दे दिया गया।
Post your Comments