रामचंद्र देव
मलिक काफूर
राणा रतन सिंह
प्रताप रुद्र देव
रामचंद्र जिसे रामदेव भी कहा जाता है। भारत के देवगिरि के यादव वंश का शासक था। रामचंद्र यादव राज कृष्ण के पुत्र थे। 1296 ई. में अलाउद्दीन खिलजी ने जलालुद्दीन खिलजी को बिना बताए ही देवगिरी पर पुनः आक्रमण कर दिया और रामचंद्र देव की पुत्री को अगवा कर कड़ा वापस ले आया। यह सुनकर जलालुद्दीन खिलजी अलाउद्दीन से मिलने पहुंचा, जहां अलाउद्दीन ने धोखे से उसकी हत्या कर दी।
Post your Comments