शिक्षा
व्यापार
प्रशासनिक सुधार
सैन्य सुधार
लॉर्ड डलहौजी के काल में 1854 ई. में चार्ल्स वुड का आदेश पत्र आया वुड के डिस्पैच को भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा कहा जाता है। वुड के डिस्पैच के आने के बाद 1855 ई. में लोक शिक्षा विभाग की स्थापना हुयी। वुड के डिस्पैच के आधार पर लंद विश्वविद्यालय के तर्ज पर कलकत्ता, मद्रास तथा बम्बई में 1857 ई. में विश्वविद्यालय स्थापित किये गये। महिलाओं की शिक्षा पर सरकारी स्तर पर पहली बार 'वुड के डिस्पैच में' व्यवस्था की गई थी। हंटर कमीशन सेंडलर कमीशन की रिपोर्ट में भी स्त्री शिक्षा को बढ़ावा देने का सुझाव दिया गया था। वुड के डिस्पैच के तहत ही लोक शिक्षा निदेशक के पद का सृजन किया गया।
Post your Comments