सैडलर आयोग संबंधित था -

  • 1

    न्यायपालिका से

  • 2

    राजस्व प्रशासन से

  • 3

    शिक्षा से

  • 4

    पुलिस प्रशासन से

Answer:- 3
Explanation:-

सैडलर आयोग का गठन 1917 ई. में कलकत्ता विश्वविद्यालय की समस्याओं की जाँच हेतु गठित किया गया। सैडलर आयोग त्रिसदस्यीय था - माइकल सैडलर लीड्स विश्वविद्यालय के उपकुलपति (अध्यक्ष), आशुतोष मुखर्जी और डॉ. जियाउद्दीन अहमद दो भारतीय सदस्य थे। सैडलर आयोग के सुझाव पर उत्तर प्रदेश में बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजूकेशन की स्थापना हुई। सैडलर आयोग के सुझाव पर पटना, मैसूर, अलीगढ़, लखनऊ, हैदराबाद एवं ढाका में विश्वविद्यालय स्थापित किये गये। सैडलर आयोग ने 1904 के विश्वविद्यालय आयोग की कड़ी आलोचना की।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book