अलीवर्दी खाँ
सरफराज
मीर जाफर
मीर कासिम
मीर कासिम अलीवर्दी के उत्तराधिकारियों में सर्वाधिक योग्य था। राज्यरोहम के तत्काल बाद उसे मुगल सम्राट शाहआलम द्वारा बिहार पर (1760 - 61) आक्रमण का सामना करना पड़ा, कंपनी की सेना ने सम्राट को पराजित कर उसकी स्थिति को दयनीय बना दिया। नवावी पाने के बाद कासिम ने बेंसिटार्ट को 5 लाख, हॉलवेल को 2 लाख 70 हजार और कर्नल केलॉड को 4 लाख रूपये उपहार स्वरूप दिया। मीर कासिम ने राजस्व प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने एवं आमदनी जब्त करना, सरकारी खर्च में कटौती, कर्मचारियों की छटनी, नये जमींदारो से बकाया धन की वसूली आदि ने की। भ्रष्टाचार को लेकर मीर कासिम और अंग्रेज के बीच संबंध बिगड़े थे।
Post your Comments