मीर जाफर
नजमुद्दौला
अलीवर्दी खाँ
सिराजुद्दौला
कोलकाता की काल कोठरी में घटी घटना भारतीय इतिहास की प्रमुख घटनाओं में से एक है। 20 जून 1756 ई. को बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला ने नगर पर कब्जा कर लिया। कलकत्ता स्थित अधिकांश अंग्रेज पराजित होने पर जहाजो द्वारा नदी के मार्ग से भाग चुके थे और जो थोड़े से भागने में असफल रहे वो बन्दी बना लिये गये। उन्हें किले के भीत ही एक कोठरी में रखा गया था जो ‘काल कोठरी’ नाम से विख्यात है और जिसके विषय में नवाब सिराजुद्दौला पूर्णतया अनभिज्ञ था। इस कोठरी को ‘ब्लैक हॉल’ के नाम से भी जाना जाता है।
Post your Comments