धीरे - धीरे नवाब के अधिकारों को समाप्त किया गया
एक गुट को दूसरे गुट के विरुद्ध लड़ाया गया
बंगाल में हिन्दू अधिकारियों को संरक्षण दिया गया
अंग्रेजों के सहयोगियों को संरक्षण दिया गया
अधोलिखित में धीरे - धीरे नवाब के अधिकारों को समाप्त किया गया। यह मीर जाफर के शासन काल में अंग्रेजों में देखा गया। क्योंकि प्लासी का युद्ध के बाद अंग्रेजों ने मीर जाफर को नवाब बनाया था। कुछ समय बाद बस मीर जाफर सिर्फ नवाब नाम के रह गये। वे अंग्रेज जैसे बोलते थे वैसा ही काम करता था।
Post your Comments