क्लाइव
हेक्टर मुनरो
स्टुअर्ट
मीडोज
बक्सर का युद्ध 1763 ई. से ही आरम्भ हो चुका था किन्तु मुख्य रूप से यह युद्ध 22 अक्टूबर सन् 1764 ई. में लड़ा गया। ईस्ट इण्डिया कंपनी तथा बंगाल के नवाब मीर कासिम के मध्य कई झपड़े हुई, जिनमें मीर कासिम पराजित हुआ। बक्सर के युद्ध में ईस्ट इंडिया कंपनी के सेना का नेतृत्व हेक्टर मुनरो ने किया था।
Post your Comments