दंति दुर्ग
कृष्ण प्रथम
कृष्ण द्वितीय
गोविंद तृतीय
कृष्णा प्रथम राजपूत वंश के सबसे योग्य शासकों में गिना जाता था,इसे कृष्णराज भी कहा जाता था। चालुक्यों की शक्ति को अविकल रूप से नष्ट करके राष्ट्रकूट राजा कृष्णराज ने कोंकड़ और वेंगि की भी विजय की थी। कृष्णा राज की ख्याति उसकी विजय यात्राओं के कारण उतनी नहीं है जितनी कि कैलाश मंदिर के कारण है जिसका निर्माण उसने एलोरा के पहाड़ कटवा कर कराया था। कृष्ण प्रथम ने राजाधिराज परमेश्वर की उपाधि ग्रहण की थी।
Post your Comments