हाल ही में किस राज्य में सिडबी ने 'वेस्ट टू वेल्थ क्रिएशन' कार्यक्रम शुरू किया -

  • 1

    नई दिल्ली

  • 2

    पश्चिम बंगाल

  • 3

    गुजरात

  • 4

    लद्दाख

Answer:- 2
Explanation:-

भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (Small Industries Development Bank of India - SIDBI) ने पश्चिम बंगाल के सुंदरबन में महिलाओं के लिए 'वेस्ट टू वेल्थ क्रिएशन (Waste to Wealth Creation)' कार्यक्रम शुरू किया है। 
इसमें महिलाएं फिश स्केल्स से आभूषण और शोपीस बनाएगी। 
सिडबी वैकल्पिक आजीविका से अप्रत्यक्ष रूप से राजस्व अर्जित करने वाली 50 महिलाओं को लाभ प्रदान करेगा।
इस कार्यक्रम के तहत, बाद में, इन महिलाओं से अन्य उम्मीदवारों के बीच ज्ञान को दोहराने और प्रसार करने के लिए एक प्रशिक्षक बनने की उम्मीद की जाती है। 
यह सिडबी के मिशन स्वावलंबन का एक हिस्सा है जिसका उद्देश्य कारीगरों को टिकाऊ बनने में सहायता करना है।
सिडबी की स्थापना - 2 अप्रैल 1990
सिडबी मुख्यालय - लखनऊ
सिडबी के अध्यक्ष और एमडी - शिवसुब्रमण्यम रमण

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book