तेलंगाना
ओडिशा
मणिपुर
महाराष्ट्र
भारत सरकार के जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने तेलंगाना में मेदाराम जतारा (Medaram Jatara) 2022 महोत्सव के लिए 2.26 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
2022 में, यह उत्सव 16 फरवरी से 19 फरवरी, 2022 तक आयोजित किया जा रहा है।
कुंभ मेले के बाद मेदाराम जतारा भारत का दूसरा सबसे बड़ा मेला है।
मेदाराम जतारा देवी सम्मक्का (Sammakka) और सरलम्मा (Saralamma) के सम्मान में आयोजित किया जाता है।
1998 में इसे स्टेट फेस्टिवल घोषित किया गया था।
तेलंगाना में मुलुगु जिले के मेदाराम गांव में पूर्णिमा के दिन "माघ" (फरवरी) के महीने में दो साल में एक बार चार दिवसीय आदिवासी त्योहार मनाया जाता है।
इस उत्सव का आयोजन तेलंगाना के दूसरे सबसे बड़े जनजातीय समुदाय, कोया जनजाति द्वारा जनजातीय कल्याण विभाग, तेलंगाना सरकार के सहयोग से किया जाता है।
Post your Comments