हाल ही में केरल का पहला कारवां पार्क कहाँ बनेगा -

  • 1

    कुन्नूर 

  • 2

    इडुक्की

  • 3

    कोल्लम

  • 4

    इनमें से कोई नहीं

Answer:- 2
Explanation:-

केरल का पहला कारवां पार्क (Caravan park) इडुक्की जिले में स्थित एक सुंदर हिल स्टेशन वागामोन (Vagamon) में बनने के लिए तैयार है। 
राज्य सरकार की नई कारवां पर्यटन नीति के तहत पार्क को यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। 
राज्य पर्यटन विभाग द्वारा कारवां पर्यटन को ऐसे समय में छुट्टियों के लिए एक सुरक्षित साधन के रूप में पेश किया गया था जब लोग COVID-19 के प्रकोप के कारण बाहर निकलने या यात्रा करने में असमर्थ थे।
पर्यटन कारवां में आरामदायक प्रवास के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं होंगी जैसे सोफा-कम-बेड, फ्रिज और माइक्रोवेव ओवन के साथ किचन, डाइनिंग टेबल, टॉयलेट क्यूबिकल, ड्राइवर के पीछे विभाजन, एयर-कंडीशनर, इंटरनेट कनेक्टिविटी, ऑडियो-वीडियो सुविधाएं, चार्जिंग सिस्टम और जीपीएस।
केरल की राजधानी - तिरुवनंतपुरम
केरल राज्यपाल - आरिफ मोहम्मद खान
केरल के मुख्यमंत्री - पिनाराई विजयन

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book