कुली कुतुलशाह
कुतुबुद्दीन ऐबक
गजपति
इस्माइल आदिल खान
इतिहासकार फरिश्ता लिखता है कि बहमनी वंश की अवनति के पश्चात 1511 ई. में गोलकुंडा के प्रथम सुल्तान ने अपना स्वतंत्र राज्य स्थापित कर लिया था, किंतु किले के अंदर स्थित जामा मस्जिद के 188 अभिलेख से ज्ञात होता है कि 1528 ई. में भी गोलकुंडा का स्थापना कुली कुतुलशाह, महमूद शाह, बहमनी का सामंत और एक तुर्की अधिकारी था। उसने 1583 ई. तक गोलकुंडा पर शासन किया।
Post your Comments