भारत और किस देश ने पूर्वी ब्रिज-VI वायु अभ्यास शुरू किया -

  • 1

    ओमान

  • 2

    फ्रांस

  • 3

    कुवैत

  • 4

    सऊदी अरब

Answer:- 1
Explanation:-

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force - IAF) और रॉयल एयर फ़ोर्स ऑफ़ ओमान (Royal Air Force of Oman - RAFO) ने राजस्थान में वायु सेना स्टेशन जोधपुर में 21 से 25 फरवरी, 2022 तक ईस्टर्न ब्रिज (Eastern Bridge) -VI नामक एक द्विपक्षीय हवाई अभ्यास का आयोजन किया है।
ईस्टर्न ब्रिज-VI अभ्यास का छठा संस्करण है। 
यह अभ्यास दोनों वायु सेनाओं के बीच परिचालन क्षमता और अंतरसंचालनीयता बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगा।
इस अभ्यास में IAF और RAFO की भागीदारी दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के अलावा पेशेवर बातचीत, अनुभवों के आदान-प्रदान और परिचालन ज्ञान में वृद्धि को बढ़ावा देगी। 
इस अभ्यास के दौरान विभिन्न वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति वायु सेना स्टेशन जोधपुर का दौरा करने की योजना बना रहे हैं।
ओमान राजधानी - मस्कट
ओमान मुद्रा  - ओमानी रियाल

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book