भारतीय रेलवे देश का पहला केबल रेल ब्रिज कहां बना रहा है -

  • 1

    केरल

  • 2

    उत्तराखंड

  • 3

    जम्मू-कश्मीर

  • 4

    हिमाचल प्रदेश

Answer:- 3
Explanation:-

भारतीय रेलवे ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में अंजी नदी पर देश के पहले केबल से बने पुल की नई तस्वीरें साझा की हैं।
निर्माणाधीन अंजी खड्ड पुल, उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (Udhampur-Srinagar-Baramulla Rail Link- USBRL) परियोजना का हिस्सा है, जो कटरा और रियासी क्षेत्रों को रेल लिंक के माध्यम से जोड़ेगा। 
पुल नदी के तल से 331 मीटर की ऊंचाई पर खड़ा होगा - पेरिस में एफिल टॉवर से भी ऊंचा। 
पुल की कुल लंबाई 473.25 मीटर है और यह 96 केबलों द्वारा समर्थित है।
उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना →
उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक को भारतीय उपमहाद्वीप में शुरू की गई सबसे कठिन परियोजनाओं में से एक माना जाता है। 
पुल को तूफान और तेज हवाओं का सामना करने के लिए डिजाइन किया गया है। 
ऊंचाई वाले क्षेत्र के जटिल भूविज्ञान को देखते हुए पुल का निर्माण बहुत चुनौतीपूर्ण है। 
रेलवे ने 272 किलोमीटर लंबे रेल लिंक को तीन उपखंडों में बांटा है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book