विश्वनाथन आनंद
पेंटाला हरिकृष्णा
रमेशबाबू प्रज्ञानानंद
संतोष गुजराती विजित
भारत के किशोर शतरंज ग्रैंडमास्टर, रमेशबाबू प्रज्ञानानंद (Rameshbabu Praggnanandhaa) ने एक ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट में दुनिया के नंबर एक शतरंज चैंपियन, नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) को हराकर इतिहास रच दिया है।
द एयरथिंग्स मास्टर्स, 2022 मेल्टवाटर चैंपियंस शतरंज टूर के नौ आयोजनों में से पहला है, जो फरवरी से नवंबर 2022 तक आयोजित किया जा रहा है।
16 वर्षीय प्राग ने ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स के आठवें दौर में काले मोहरों के साथ 39 चालों में यह उपलब्धि हासिल की।
प्राग विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) और पेंटाला हरिकृष्णा (Pentala Harikrishna) के अलावा मैग्नस कार्लसन के खिलाफ जीतने वाले तीसरे भारतीय ग्रैंडमास्टर भी हैं।
Post your Comments