हाल ही में किसके द्वारा आमा योजना और बहिनी योजना शुरू किया गया -

  • 1

    बिहार

  • 2

    छत्तीसगढ़

  • 3

    सिक्किम

  • 4

    नई दिल्ली

Answer:- 3
Explanation:-

सिक्किम के मुख्यमंत्री, प्रेम सिंह तमांग ने घोषणा की है कि राज्य सरकार जल्द ही 'आमा योजना, गैर-कामकाजी माताओं की मदद करने के लिए एक योजना और राज्य की छात्राओं को लाभान्वित करने वाली 'बहिनी योजना' को लागू करेगी। 
आम योजना और बहिनी योजना का पूरा विवरण नीचे दिया गया है।
आमा  योजना योजना →
आमा योजना योजना का उद्देश्य राज्य में गैर-कामकाजी माताओं के बीच बचत की आदत पैदा करना है और इसलिए सरकार उन्हें उनके बैंक खातों में सालाना 20,000 रुपये प्रदान करेगी। 
इस योजना में केवल उन्हीं को शामिल किया गया है जिनके नाम राज्य की मतदाता सूची में दर्ज हैं और बजट में इसके लिए 100 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है।
बहिनी योजना →
बहिनी योजना सैनिटरी नैपकिन की उपलब्धता/उपलब्धता की कमी के कारण छात्राओं की ड्रॉपआउट दर को कम करने और मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए है। 
इस योजना के तहत, राज्य में कक्षा 9 और उससे ऊपर की 18,000 से अधिक छात्राओं को मुफ्त सैनिटरी नैपकिन प्रदान किए जाते हैं।
सिक्किम राजधानी - गंगटोक
सिक्किम राज्यपाल - गंगा प्रसाद
सिक्किम के मुख्यमंत्री - प्रेम सिंह तमांग

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book