हैदराबाद
अहमदाबाद
पाली
गुरुग्राम
शांति के राजदूत, प्रख्यात जैनाचार्य डॉ लोकेशजी (Dr Lokeshji) द्वारा स्थापित अहिंसा विश्व भारती संगठन, हरियाणा के गुरुग्राम में भारत का पहला विश्व शांति केंद्र (World Peace Center) स्थापित करेगा।
इसके लिए हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम के सेक्टर 39 में मेदांता अस्पताल के सामने और दिल्ली-जयपुर हाईवे से सटे एक प्लॉट संगठन को आवंटित किया है।
विश्व में शांति और सद्भाव की स्थापना के लिए 'वर्ल्ड पीस सेंटर' काम करेगा।
अहिंसा विश्व भारती ने पूरी राशि शासकीय खजाने में जमा कराकर भूखंड प्राप्त किया था, जिस पर लगभग 25000 वर्ग फुट का निर्माण कार्य दो वर्ष में पूरा किया जाएगा।
उन्होंने हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी का आभार व्यक्त किया।
शांति केंद्र →
गुरुग्राम के इस केंद्र की आवाज इसके काम से दुनिया भर में सुनी जाएगी, जिसमें संयुक्त राष्ट्र और विश्व धर्म संसद भी शामिल है।
'वर्ल्ड पीस सेंटर' व्यक्तित्व निर्माण का एक प्रमुख विश्व स्तरीय केंद्र होगा जहां विभिन्न आयाम जैसे यहां युवाओं का व्यक्तित्व विकास, महिला सशक्तिकरण और ध्यान, योग, भारतीय संस्कृति और जैन जीवन शैली आधारित वैज्ञानिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में संस्कार विकास भी किया जाएगा।
Post your Comments