ऑस्ट्रेलिया
मिस्र
सऊदी अरब
भारत
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (Stockholm International Peace Research Institute - SIPRI) ने ट्रेंड्स इन इंटरनेशनल आर्म्स ट्रांसफर, 2021 पर अपनी नवीनतम रिपोर्ट जारी की है।
रिपोर्ट के अनुसार, भारत और सऊदी अरब 2017-21 के बीच हथियारों के सबसे बड़े आयातक के रूप में उभरे।
दोनों देशों की वैश्विक हथियारों की बिक्री में 11% हिस्सेदारी है।
मिस्र (5.7%), ऑस्ट्रेलिया (5.4%) और चीन (4.8%) क्रमशः शीर्ष 5 में अगले तीन सबसे बड़े आयातक थे।
रिपोर्ट ने भारत को सूची में सबसे ऊपर रखा।
भारत के कुल आयात का 85% तीन देशों से था।
रूस (46%), फ्रांस (27%), और यूएसए (12%) इस अवधि के दौरान भारत को हथियारों के शीर्ष तीन सबसे बड़े निर्यातक थे।
2017-21 में सबसे बड़ा हथियार निर्यातक →
संयुक्त राज्य अमेरिका, 39% हिस्सेदारी के साथ, 2017-21 के दौरान दुनिया के सबसे बड़े हथियार निर्यातक के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखता है।
रूस (19%), फ्रांस (11%), चीन (4.6%) और जर्मनी (4.5%) क्रमशः शीर्ष 5 सबसे बड़े निर्यातकों में से थे।
2017-21 के दौरान भारत 23वां सबसे बड़ा निर्यातक था, जिसकी वैश्विक निर्यात में हिस्सेदारी सिर्फ 0.2% थी।
Post your Comments