हाल ही में पीयूष गोयल ने कहाँ पर भारतीय आभूषण प्रदर्शनी केंद्र भवन का उद्घाटन किया -

  • 1

    सिंगापुर

  • 2

    जेद्दा

  • 3

    दुबई

  • 4

    सूरत

Answer:- 3
Explanation:-

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री, पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने दुबई एक्सपो 2020 में इंडिया पवेलियन में भाग लेने के लिए दुबई की अपनी यात्रा के दौरान दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय आभूषण प्रदर्शनी केंद्र (Indian Jewellery Exposition Centre - IJEX) भवन का उद्घाटन किया। 
आईजेईएक्स के शुभारंभ के दौरान, मंत्री ने जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (Gem and Jewellery Export Promotion Council - GJEPC) के निर्यात सदस्यों को मौजूदा 35 बिलियन अमरीकी डालर से सालाना 100 बिलियन अमरीकी डालर के निर्यात लक्ष्य के लिए जाने का आह्वान किया।
IJEX दुबई में भारतीय आभूषणों के स्रोत के लिए दुनिया के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन होगा और यह प्लेटफॉर्म GJEPC के सदस्यों को पूरे साल सामान प्रदर्शित करने और ऑर्डर बुक करने में सक्षम बनाएगा। 
भारत से, 15 राज्य और नौ केंद्रीय मंत्रालय दुबई एक्सपो में भाग ले रहे हैं, जो 31 मार्च, 2022 को समाप्त हो गया।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book