NTPC ने किसके साथ मिलकर ग्रीन हाइड्रोजन को पाइप्ड प्राकृतिक गैस में मिलाने पर समझौता किया -

  • 1

    TPL

  • 2

    CNG

  • 3

    GGL

  • 4

    ONGC

Answer:- 3
Explanation:-

एनटीपीसी कवास में यह हाइड्रोजन सम्मिश्रण परियोजना एक अभूतपूर्व पहल है और देश की अपनी तरह की पहली है। 
यह पाक क्षेत्र को कार्बन मुक्त करने और देश के लिए ऊर्जा आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की दिशा में एक कदम है।
जीजीएल भारत की सबसे बड़ी सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) कंपनी है, जिसका परिचालन छह राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 43 जिलों में है।
पर्यावरण पर निरंतर ध्यान देने के साथ, एनटीपीसी ने एनटीपीसी कवास में जीजीएल (गुजरात गैस लिमिटेड) पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) नेटवर्क में ग्रीन हाइड्रोजन के सम्मिश्रण की पहल की है। 
मोहित भार्गव, सीईओ, एनटीपीसी आरईएल और ईडी आरई, एनटीपीसी और संजीव कुमार, एमडी-जीजीएल और जीएसपीएल की उपस्थिति में, दोनों फर्मों के बीच एक औपचारिक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
ग्रीन हाइड्रोजन का निर्माण एनटीपीसी कवास की वर्तमान 1 मेगावाट फ्लोटिंग सौर सुविधा से उत्पन्न बिजली का उपयोग करके किया जाएगा। 
इसे पूर्व निर्धारित मात्रा में पीएनजी के साथ मिश्रित किया जाएगा और एनटीपीसी कवास टाउनशिप में पाक प्रयोजनों के लिए उपयोग किया जाएगा।
 

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book