80वें स्कोच शिखर सम्मेलन और स्कोच पुरस्कारों में किसने स्वर्ण पदक जीता -

  • 1

    भारत हैवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड

  • 2

    स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया

  • 3

    भारतीय रेलवे

  • 4

    राष्ट्रीय खनिज विकास निगम

Answer:- 4
Explanation:-

हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित 80वें स्कोच शिखर सम्मेलन और स्कोच पुरस्कारों में, भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक, इस्पात मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (National Mineral Development Corporation-NMDC) ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक प्राप्त किया। स्कोच शिखर सम्मेलन का विषय 'स्टेट ऑफ़ BFSI & PSUs था। परियोजना 'एनएमडीसी आईटीआई भांसी के माध्यम से दंतेवाड़ा जिले में तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा' को सामाजिक जिम्मेदारी श्रेणी में स्वर्ण पुरस्कार मिला और ईआरपी कार्यान्वयन के लिए परियोजना 'कल्पतरु परियोजना' ने डिजिटल समावेशन श्रेणी में रजत पुरस्कार अर्जित किया। श्री अमिताभ मुखर्जी, निदेशक (वित्त) ने अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री सुमित देब की ओर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मान स्वीकार किया।
 

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book