दृष्टिबाधित लोगों के लिए भारत का पहला रेडियो चैनल "रेडियो अक्ष" कहाँ लॉन्च किया गया -

  • 1

    लखनऊ

  • 2

    इंदौर

  • 3

    नागपुर

  • 4

    नई दिल्ली

Answer:- 3
Explanation:-

दृष्टिबाधित लोगों के लिए भारत का पहला रेडियो चैनल, जिसका नाम 'रेडियो अक्ष (Radio Aksh)' है, नागपुर, महाराष्ट्र में लॉन्च किया गया है। 
नागपुर की 96 साल पुरानी संस्था, द ब्लाइंड रिलीफ एसोसिएशन नागपुर (टीबीआरएन) और समष्टि क्षमता विकास अवम अनुसंधान मंडल (सक्षम) इस विचार के पीछे के संगठन हैं। 
चैनल विभिन्न इंटरनेट रेडियो प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में उपलब्ध होगा।
प्रशिक्षित स्वयंसेवकों की एक समर्पित टीम, ज्यादातर महिलाएं, रेडियो चैनल के लिए सामग्री के निर्माण में मदद करती हैं, जिसे भारत और दुनिया भर में दृष्टिबाधित लोगों तक पहुंचाया जा सकता है। 
बड़ी मात्रा में सामग्री, रिकॉर्डिंग, ध्वनि संपादन और सुधार करने की जटिल, सावधानीपूर्वक निष्पादित प्रक्रियाएं उत्पादकता को कम नहीं करती हैं और दासता की भावना पूरी टीम का मार्गदर्शन करती है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book