लोक प्रशासन 2020 में उत्कृष्टता के लिए पीएम पुरस्कार हेतु किस योजना का चयन किया गया -

  • 1

    अटल पेंशन योजना

  • 2

    आयुष्मान भारत योजना

  • 3

    अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना

  • 4

    उड़ान योजना

Answer:- 4
Explanation:-

नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) की प्रमुख योजना क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना UDAN (UdeDeshkaAamNagrik) को “नवाचार (सामान्य) – केंद्रीय” श्रेणी के तहत लोक प्रशासन 2020 में उत्कृष्टता के लिए प्रधान मंत्री पुरस्कार हेतु चुना गया है।
UDAN →
UDAN योजना केवल मात्रात्मक लक्ष्यों की उपलब्धि के बजाय सुशासन, गुणात्मक उपलब्धियों और अंतिम मील कनेक्टिविटी पर जोर देती है। 
पांच वर्षों की छोटी सी अवधि में, 415 UDAN मार्गों ने हेलिपोर्ट सहित 66 अंडरसर्व्ड और अनारक्षित हवाई अड्डों को जोड़ा है और 92 लाख से अधिक लोग इससे लाभान्वित हुए हैं।
पुरस्कार →
केंद्र और राज्य सरकारों के जिलों/संगठनों द्वारा किए गए असाधारण और अभिनव कार्यों को स्वीकार करने, पहचानने और पुरस्कृत करने के लिए 2006 में भारत सरकार द्वारा पुरस्कार शुरू किया गया था।
यह पुरस्कार एक ट्रॉफी, स्क्रॉल और 10 लाख रुपये के प्रोत्साहन के साथ आता है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय सिविल सेवा दिवस के अवसर पर 21 अप्रैल, 2022 को पुरस्कार प्राप्त करेगा।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book