टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने 34 राज्य पॉलिटेक्निक और 43 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों ( ITIS) को बदलने के लिए किस राज्य के साथ समझौता किया है ?

  • 1

    उत्तर प्रदेश

  • 2

    असम

  • 3

    गुजरात

  • 4

    छत्तीसगढ़

Answer:- 2
Explanation:-

कंपनी की स्थापना 1989 में हुई थी और 2005 में यूरोपीय-आधारित कंपनी INCAT का अधिग्रहण किया। टाटा टेक्नोलॉजीज का मुख्यालय पुणे में है और क्षेत्रीय मुख्यालय संयुक्त राज्य अमेरिका ( नोवी, मिशिगन ), ठाणेवन कॉर्पोरेट बिजनेस आईटी पार्क, ठाणे और यूके ( कोवेंट्री) में है। ) कंपनी 25 देशों में काम करती है
टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने 34 राज्य पॉलिटेक्निक और 43 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों ( ITIS) को बदलने के लिए असम सरकार के साथ समझौता किया है ।
उन्हें लगभग 2,390 करोड़ रुपये के निवेश के साथ फ्यूचरिस्टिक सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस ( COEs) में बदल दिया जाएगा ।
कंपनी ने इस उद्देश्य के लिए 10 साल की अवधि के लिए असम सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन ( MoA) पर हस्ताक्षर किए हैं ।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book