मई 2022 में , वैज्ञानिकों ने अरबिडोप्सिस थलियाना नामक एक कम फूल वाले खरपतवार के बीज कितने छोटे थिम्बल–आकार के कंटेनरों में लगाए , जिनमें से प्रत्येक में चंद्रमा की मिट्टी का एक ग्राम है , जिसे चंद्र रेजोलिथ कहा जाता है ?

  • 1

    11

  • 2

    12

  • 3

    13

  • 4

    14

Answer:- 2
Explanation:-

वैज्ञानिकों ने पहली बार चांद से मिट्टी में बीज उगाए हैं ।
1969 और 1972 में नासा के मिशन के दौरान लिए गए नमूने ।
12 मई , 2022 को , उन्होंने 12 छोटे थिम्बल – आकार के कंटेनरों में अरबिडोप्सिस थालियाना नामक एक कम फूल वाले खरपतवार के बीज लगाए , जिनमें से प्रत्येक में चंद्रमा की मिट्टी का एक ग्राम होता है , जिसे चंद्र रेजोलिथ कहा जाता है , और अवलोकन किया कि वे कैसे उगते और बढ़ते हैं ।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book