16 मई 2022 को किस राज्य ने अपना 47 वां स्थापना दिवस मनाया ?

  • 1

    उत्तराखण्ड

  • 2

    सिक्किम

  • 3

    छत्तीसगढ़

  • 4

    तेलंगाना 

Answer:- 2
Explanation:-

सिक्किम ने 16 मई 2022 को अपना 47 वां स्थापना दिवस मनाया ।
1975 में आज ही के दिन संविधान के 36 वें संशोधन के बाद सिक्किम भारत संघ का 22 वां राज्य बना था ।
 भारत के पूर्वोत्तर भाग में स्थित एक पर्वतीय राज्य है। अंगूठे के आकार का यह राज्य पश्चिम में नेपाल, उत्तर तथा पूर्व में चीनी तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र तथा दक्षिण-पूर्व में भूटान से लगा हुआ है। भारत का पश्चिम बंगाल(बङ्गाल) राज्य इसके दक्षिण में है।
सितंबर 1974 में , चोग्यालों ने जनमत संग्रह का आह्वान किया । अगले साल अप्रैल में , सिक्किम के प्रधानमंत्री की अपील के बाद , भारतीय सेना ने राज्य में प्रवेश किया और नियंत्रण कर लिया ।
सिक्किम की जनसंख्या भारत के राज्यों में न्यूनतम[6] तथा क्षेत्रफल गोआ के पश्चात न्यूनतम है। 
 

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book