हाल ही में किसने नवदूत (Navdoot) नाम से बैटरी से चलने वाला डुअल-मोड लोकोमोटिव विकसित किया है

  • 1

    पश्चिम मध्य रेलवे

  • 2

    उत्तर पश्चिम रेलवे

  • 3

    दक्षिण मध्य रेलवे

  • 4

    सीआरपीएफ

Answer:- 1
Explanation:-

पश्चिम मध्य रेलवे ने नवदूत (Navdoot) नाम से बैटरी से चलने वाला डुअल-मोड लोकोमोटिव विकसित किया है। यह इंजन दोनों मोड यानी बैटरी और बिजली पर चलता है। वर्तमान में इसका प्रयोग ट्रायल आधार पर जबलपुर, मुदवाड़ा और अन्य स्टेशनों पर ट्रेनों के शंटिंग के दौरान किया जा रहा है। इस डुअल मोड लोकोमोटिव को रेलवे बोर्ड की ओर से बेस्ट इनोवेशन अवार्ड भी मिला है। इस नए लोकोमोटिव से रेलवे रोजाना 1000 लीटर डीजल बचाएगा। सभी ट्रायल्स को क्लियर करने के बाद इसका और ज्यादा इस्तेमाल किया जाएगा। नवदूत →
यह इंजन दोनों मोड यानी बैटरी और बिजली पर चलता है।
यह ई-इंजन 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 18 कोच खींच सकता है।
इसमें 84 बैटरियां हैं और वर्तमान में इसकी क्षमता 400 टन खींचने की है।
इसे न्यू कटनी जंक्शन के विद्युत विभाग द्वारा विकसित किया गया है।
 

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book