कौन सा बैंक एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ( AFLI) में अपनी पूरी हिस्सेदारी एजेस इंश्योरेंस इंटरनेशनल NV (एजेस ) को 580.20 करोड़ रुपये में बेच रहा है ?

  • 1

    ICICI बैंक

  • 2

    IDBI बैंक

  • 3

    Axis बैंक

  • 4

    HDFC बैंक

Answer:- 2
Explanation:-

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने अपने ज्‍वाइंट वेंचर एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में अपनी पूरी ह‍िस्‍सेदारी बेचने का न‍िर्णय ल‍िया है. बैंक अपनी यह ह‍िस्‍सेदारी 580 करोड़ रुपये में बेचेगा
एएफएलआई दरअसल आईडीबीआई बैंक, फेडरल बैंक और एजेस इंश्योरेंस इंटरनेशनल एनवी के बीच एक तीन-पक्षीय संयुक्त उद्यम है, जो यूरोप की सबसे बड़ी बीमा कंपनियों में से एक है. ।
IDBI बैंक एक भारतीय निजी क्षेत्र का बैंक है और राकेश शर्मा जीवन बीमा निगम की सहायक कंपनी के CEO और MD हैं ।
 

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book