टाटा मोटर्स और फोर्ड इंडिया ने साणंद संयंत्र के अधिग्रहण के लिए किस राज्य सरकार के साथ करार किया है -

  • 1

    पंजाब सरकार

  • 2

    गुजरात सरकार 

  • 3

    राजस्थान सरकार

  • 4

    दिल्ली सरकार

Answer:- 2
Explanation:-

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (टीपीईएमएल), टाटा मोटर्स लिमिटेड और फोर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एफआईपीएल) की एक सहायक कंपनी ने एफआईपीएल की साणंद वाहन निर्माण सुविधा के संभावित अधिग्रहण के लिए गुजरात सरकार (जीओजी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। 
समझौता ज्ञापन में सुविधा की भूमि और भवन, वाहन निर्माण संयंत्र, मशीनरी और उपकरण का संभावित अधिग्रहण और FIPL सानंद के वाहन निर्माण कार्यों के सभी पात्र कर्मचारियों का स्थानांतरण, निश्चित समझौतों पर हस्ताक्षर और प्रासंगिक अनुमोदन की प्राप्ति के अधीन शामिल है।
FIPL की साणंद वाहन निर्माण सुविधा →
साणंद में फोर्ड इंडिया वाहन निर्माण स्थल एक अत्याधुनिक साइट है। 
TPEML नई मशीनरी और उपकरणों में निवेश करेगा जो कि कमीशन के लिए आवश्यक है और यूनिट को अपने वाहनों के उत्पादन के लिए तैयार करता है। 
प्रस्तावित निवेश के साथ, यह प्रति वर्ष 300,000 इकाइयों की स्थापित क्षमता स्थापित करेगा, जिसे 400,000 इकाइयों से अधिक तक बढ़ाया जा सकेगा।
टाटा मोटर्स लिमिटेड मुख्यालय - मुंबई
टाटा मोटर्स लिमिटेड के संस्थापक - जे. आर. डी. टाटा
टाटा मोटर्स लिमिटेड की स्थापना - 1945, मुंबई

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book