हाल ही में सरकार ने मई 2022 में कुल कितने करोड़ रूपये का जीएसटी संग्रह किया -

  • 1

    1.25 लाख करोड़ रुपये

  • 2

    1.81 लाख करोड़ रुपये

  • 3

    1.41 लाख करोड़ रुपये

  • 4

    2.12 लाख करोड़ रुपये

Answer:- 3
Explanation:-

मई के लिए जीएसटी राजस्व लगभग 1.41 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के इसी महीने में वित्त मंत्रालय की तुलना में 44 प्रतिशत अधिक है। 
माल और सेवा कर (जीएसटी) राजस्व अप्रैल में रिकॉर्ड उच्च संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये से कम रहा। 
मार्च में जीएसटी राजस्व 1.42 लाख करोड़ रुपये था, जबकि फरवरी में यह 1.33 लाख करोड़ रुपये था।
मई में संग्रह, जो अप्रैल के लिए रिटर्न से संबंधित है, वित्तीय वर्ष का पहला महीना हमेशा अप्रैल से कम रहा है, जो मार्च के लिए रिटर्न, वित्तीय वर्ष के समापन से संबंधित है।
मई 2022 के महीने में सकल जीएसटी राजस्व 1,40,885 करोड़ रुपये है, जिसमें सीजीएसटी 25,036 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 32,001 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 73,345 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 37469 करोड़ रुपये सहित) है और उपकर 10,502 करोड़ रुपये है (माल के आयात पर एकत्र किए गए 931 करोड़ रुपये सहित)।
यह चौथी बार है जब जीएसटी की स्थापना के बाद से मासिक जीएसटी संग्रह 1.40 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया है और मार्च 2022 के बाद से लगातार तीसरा महीना है।
अप्रैल 2022 के महीने में कुल ई-वे बिलों की संख्या 7.4 करोड़ थी, जो मार्च 2022 के महीने में उत्पन्न 7.7 करोड़ ई-वे बिल से 4 प्रतिशत कम है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book