BECDA
ADECB
CDEAB
DEBAC
1. गुस्तावो पेट्रो - A. कोलंबिया के राष्ट्रपति
2. हमजा आब्दी बर्रे - B. सोमालिया के राष्ट्रपति
3. विक्टर ऑर्बन - C. हंगरी के प्रधानमंत्री
4. रॉबर्ट अबेला - D. माल्टा के प्रधानमंत्री
5. एंटोनियो कोस्टा - E. पुर्तगाल के प्रधानमंत्री
हाल ही में गुस्तावो पेट्रो किस देश के राष्ट्रपति बने हैं -कोलंबिया
कोलम्बिया दक्षिणी अमरीका महाद्वीप के उत्तर-पश्चिम में स्थित एक देश है।
देश की राजधानी बोगोटा है।
कोलम्बिया के पूर्व में वेनेजुएला और ब्राजील, दक्षिण में इक्वेडोर और पेरू, उत्तर में केरेबियन सागर, उत्तर पश्चिम में पनामा और पश्चिम में प्रशांत महासागर स्थित है।
कोलंबिया का राष्ट्रपति पद एक पूर्व विद्रोही योद्धा गुस्तावो पेट्रो (Gustavo Petro) ने जीता है, जिन्होंने महत्वपूर्ण सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन का वादा किया है।
पेट्रो कोलंबिया के पहले वामपंथी नेता है जिन्होंने राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता हैं।
उन्हें 50.4 प्रतिशत वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी, कंस्ट्रक्शन मैग्नेट रोडोल्फो हर्नांडेज़ को 47.3 प्रतिशत वोट मिले।
Post your Comments