हाल ही में जारी विश्व फीफा रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम का कौन सा स्थान है -

  • 1

    101 वां स्थान

  • 2

    104 वां स्थान

  • 3

    106 वां स्थान

  • 4

    117 वां स्थान

Answer:- 2
Explanation:-

एशिया कप फुटबॉल के लिए हाल ही में क्वालीफाई करने वाली भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को इसका फायदा भी मिलता दिख रहा है, क्योंकि वह जारी नवीनतम फीफा विश्व रैंकिंग में दो स्थान की छलांग लगाकर 104वें स्थान पर पहुंच गई है। 
ब्लू टाइगर्स टीम न्यूजीलैंड (103) से एक पायदान नीचे है जो इस महीने के शुरू में अंतरमहाद्वीपीय प्लेऑफ में कोस्टारिका से 0-1 से हारने के कारण 2022 फीफा विश्व कप में जगह बनाने से चूक गया था। 
हालांकि एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के सदस्यों में भारत की रैंकिंग 19वें स्थान पर स्थिर बनी हुई है।
ईरान कुल 23वें स्थान और एएफसी देशों में शीर्ष स्थान पर बरकरार है।
बेल्जियम (दूसरा) से शीर्ष स्थान लेने के तीन महीने बाद ब्राजील शीर्ष स्थान पर बना रहा।
अर्जेंटीना फ्रांस (चौथे) को हराकर एक स्थान ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गया, जिसने यूईएफए नेशंस लीग में चार बार हार का सामना करना पड़ा 
टॉप-10 में  इंग्लैंड, स्पेन, इटली, नीदरलैंड, पुर्तगाल और डेनमार्क हैं।
फीफा की अगली विश्व रैंकिंग 25 अगस्त को होगी।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book