U23 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2022 किसने जीता है-

  • 1

    दीपक पुनिया

  • 2

    नवजीत ढिल्लों

  • 3

    सरस्वती साहा 

  • 4

    बिरजीत युमनाम

Answer:- 1
Explanation:-

टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया (Deepak Punia) ने किर्गिस्तान के बिश्केक में U23 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2022 में 86 किग्रा फ्रीस्टाइल भार वर्ग में मक्सत सत्यबाल्डी (किर्गिस्तान) को हराकर कांस्य पदक जीता। 
जीत के बावजूद, यह उनकी ओर से एक अच्छा परिणाम नहीं था क्योंकि भारतीय दल को टूर्नामेंट में विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। शुरुआती दो दौर में, 23 वर्षीय पुनिया उज्बेकिस्तान के अंतिम स्वर्ण पदक विजेता अज़ीज़बेक फ़ैज़ुलाएव (Azizbek Fayzullaev) और किर्गिस्तान के नर्टिलेक करीपबाएव (Nurtilek Karypbaev) से हार गए। 
भारत ने इस आयोजन में U23 मीट में कुल 25 पदक जीते, जिसमें 10 स्वर्ण पदक शामिल हैं।
आठ दिवसीय महाद्वीपीय चैंपियनशिप का समापन हुआ।
 

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book